UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 में 13,991 गंभीर और बहु-दिव्यांग छात्रों को एस्कॉर्ट एलाउन्स योजना के तहत ₹839.46 लाख की सहायता देने का निर्णय लिया है। यह योजना दृष्टिहीन, बौद्धिक दिव्यांग और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों को स्कूल आने में सहायता प्रदान करेगी। प्रेरणा और समर्थ पोर्टल के माध्यम से पात्रता की पहचान कर 30 सितंबर तक योजना को पूरी तरह लागू किया जाएगा।