UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को डीप टेक कैपिटल बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें आईआईटी कानपुर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।डीप टेक स्टार्टअप्स, इनोवेशन और अलुमनाई नेटवर्क की ताकत से प्रदेश को तकनीकी महाशक्ति बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं।इस पहल से यूपी न केवल रोजगार और निवेश का केंद्र बनेगा, बल्कि भारत का इनोवेशन इंजन भी साबित होगा।