Azamgarh : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने फर्जी अंकपत्र और प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने वाले 22 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर व वेतन रिकवरी के आदेश दिए।इन शिक्षकों ने मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की फर्जी मार्कशीट लगाकर नियुक्ति पाई थी।जांच में गड़बड़ी साबित होने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें आज़मगढ़, बलिया और मऊ जिलों के शिक्षक भी शामिल हैं।