Suratganj Block News in Hindi

Barabanki : अधूरी योजनाओं से ग्रामीण परेशान, टंकियाँ बनीं शोपीस

Barabanki : अधूरी योजनाओं से ग्रामीण परेशान, टंकियाँ बनीं शोपीस

Barabanki : बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक में बनी पानी की टंकियाँ ग्रामीणों को लाभ नहीं पहुँचा रही हैं।पाइपलाइन बिछाने के बावजूद सप्लाई बाधित है और जलभराव व टूटी सड़कों से लोग परेशान हैं।ग्रामीणों ने ठेकेदारों पर लापरवा रोप लगाकर प्रशासन से सख्त जांच की मांग की है।