Bahraich : पयागपुर में प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है, जहां फीस न जमा करने पर बच्चों को सजा दी जाती है। भारी किताबों और महंगी फीस के कारण अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है, जबकि सरकारी स्कूलों में मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से समस्या बढ़ी है, जिससे जल्द प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है।