Noida: महागुण मॉडर्न सोसाइटी को गौतमबुद्ध नगर की 248 सोसाइटियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सोसाइटी की खास बात केवल ₹1.99 प्रति वर्गफुट में बेहतर मेंटिनेंस सेवा रही, जिसे जजों ने सराहा। यह पुरस्कार सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह और तेजपाल नागर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। AOA ने सभी निवासियों के सहयोग के लिए आभार जताया।