Varanasi: वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, छह प्रमुख द्वार खोले और कांवड़ यात्रियों के लिए कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की। जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। गंगा नदी में जल बढ़ने के कारण बैरिकेटिंग की गई और पुलिस, एनडीआरएफ जवान तैनात कर सुरक्षा सुनिश्चित की