Noida : नोएडा सीईओ एम. लोकेश अपनी ईमानदार और सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सेक्टर-151 में यमुना किनारे फार्महाउसों पर हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई ने उनकी साख को चुनौतीपूर्ण स्थिति में डाल दिया। प्राधिकरण ने दावा किया कि सभी अवैध फार्महाउस गिरा दिए गए, जबकि हकीकत में ज़्यादातर जस के तस खड़े रहे। कार्रवाई का निशाना गरीब मजदूरों की झोपड़ियां बनीं, जबकि ताकतवरों के फार्महाउस बचे रहे। ध्वस्तीकरण