School Submerged News in Hindi

Sitapur : सीतापुर में घाघरा नदी का कहर: विद्यालय और दर्जनों घर पानी में समाए

Sitapur : सीतापुर में घाघरा नदी का कहर: विद्यालय और दर्जनों घर पानी में समाए

Sitapur : सीतापुर के शुकुल पुरवा गांव में घाघरा नदी के तेज कटान से कंपोजिट विद्यालय समेत तीन मजरे नदी में समा गए, जहां 246 बच्चे पढ़ते थे।आधा सैकड़ा से अधिक घर बहने से दर्जनों परिवार बेघर हो गए और अब तक कोई ठोस राहत नहीं पहुंच पाई है।प्रशासन ने केवल तिरपाल की व्यवस्था की है और लेखपाल को मौके पर हालात का आकलन करने भेजा है।