Ballia : बलिया में गंगा नदी का जलस्तर खतरा बिंदु 57.61 मीटर पार कर 59.38 मीटर तक पहुँच गया है।निहोरा नगर सहित शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है।बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है और प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है।
Ballia : बलिया में गंगा नदी का जलस्तर खतरा बिंदु 57.61 मीटर पार कर 59.38 मीटर तक पहुँच गया है।निहोरा नगर सहित शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है।बाढ़ से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है और प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है।
जमीन को हथियाने के लिए चालबाज नए नए खेल खेल रहे हैं। जिसके चलते जमींदार लोग राजस्व दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। चालबाजों ने विभाग की मिलीभगत से राजस्व अभिलेख ही गायब कर दिए। इन जमीनों पर दूसरों का कब्जा हो गया है। मामला बस्ती जनपद के शहरी क्षेत्र स्थित सदर तहसील के पिकौरा शिवगुलाम मौजे का है। यहां की फसली वर्ष 1381 से 1390 तक यानी नौ