Roadmap 2047 News in Hindi

Lucknow : आत्मनिर्भर पंचायतों से ही साकार होगी विकसित यूपी की परिकल्पना: सीएम योगी

Lucknow : आत्मनिर्भर पंचायतों से ही साकार होगी विकसित यूपी की परिकल्पना: सीएम योगी

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आत्मनिर्भर पंचायतें ही ‘विकसित भारत-विकसित यूपी 2047’ के लक्ष्य को साकार कर सकती हैं। उन्होंने पंचायतों से नवाचार, आय संवर्धन और जनभागीदारी को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। यूपी ने स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है जिसमें पंचायतों की भूमिका सबसे अहम होगी।