Azamgarh : आजमगढ़ के आराजी देवारा नैनीजोर गांव में ग्रामीणों ने जलजमाव से परेशान होकर सड़क पर धान की रोपाई कर अनोखा विरोध जताया। दस वर्षों से समस्या से जूझ रहे लोगों ने समाधान न होने पर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क ऊंची कर नालियों का निर्माण कराया जाए।