Relief And Rescue Operations News in Hindi

Mathura : यमुना का बढ़ने लगा जलस्तर, बढ़ा का खतरा

Mathura : यमुना का बढ़ने लगा जलस्तर, बढ़ा का खतरा

Mathura : मथुरा में यमुना का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर 165.56 मीटर तक पहुँच गया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और किसानों की फसलें डूब गई हैं। सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने तथा कंट्रोल रूम को 24*7 सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को राहत शिविरों के लिए विशेष टीमें गठित करने के आदेश दिए गए हैं।