Bijnor : बिजनौर के PW कोचिंग सेंटर पर फीस वापसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने धरना दिया।दो छात्रों की शिकायत थी कि पढ़ाई अच्छी नहीं होने पर भी संस्थान फीस लौटाने से मना कर रहा है।किसान नेता रजनीश अहलावत के नेतृत्व में हुए दो घंटे के धरने के बाद संस्थान ने पूरी फीस वापस कर दी।