Pump House News in Hindi

Noida : नोएडा प्राधिकरण के CEO का सेक्टरों व निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश”

Noida : नोएडा प्राधिकरण के CEO का सेक्टरों व निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, त्वरित कार्य पूर्ण करने के निर्देश”

Noida : नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने विभिन्न सेक्टरों और हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।सड़क चौड़ीकरण, जल निकासी, पंप हाउस निर्माण और औद्योगिक भूखंडों के पुनर्नियोजन पर विशेष जोर दिया गया।उन्होंने यातायात सुधार और बुनियादी ढांचे को तेजी से दुरुस्त करने के लिए विभागों को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए।