Sitapur : बिजली विभाग की लापरवाही पर यूपी सरकार के मंत्री का फूटा गुस्सा हरगांव क्षेत्र के कोरिया उदयपुर गांव में बिजली न आने की समस्या को लेकर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने खुद मोर्चा संभाला।
Sitapur : बिजली विभाग की लापरवाही पर यूपी सरकार के मंत्री का फूटा गुस्सा हरगांव क्षेत्र के कोरिया उदयपुर गांव में बिजली न आने की समस्या को लेकर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने खुद मोर्चा संभाला।
Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में हल्की बारिश के बाद जलभराव से सड़कों और गलियों ने तालाब का रूप ले लिया, जिससे जनता परेशान है।रामलीला टिल्ला क्षेत्र में लोगों ने जल निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और विधायकों व मंत्रियों का घेराव किया।मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर नगर पालिका, MDA और जल निगम को फटकार लगाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
Lalitpur: ललितपुर के चंदावली गांव में जिला पंचायत द्वारा बनाया गया घाट पहली बारिश में ही ढह गया, जिससे भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की पोल खुल गई। ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया। घाट का निर्माण बिना सरिया और घटिया सामग्री से किया गया था, जिससे लोगों में आक्रोश है।