UP : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 37 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ पौधरोपण महाभियान-2025 की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री, राज्यपाल और सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में पौधरोपण करेंगे, जबकि 75 जिलों में नोडल अफसर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। वन विभाग सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने में जुटा है।