Kaushambi : कौशांबी के चर्चित सर्पदंश मामले में वन विभाग की टीम ने रिया मौर्य के घर से कोबरा सर्प को रेस्क्यू किया।पीड़िता को अब तक 11 बार सांप ने काटा है, जिससे यह मामला लगातार सुर्खियों में रहा।सर्प पकड़ने के बाद ग्रामीणों में चर्चा है कि बिना एंटी वेनम के रिया अब तक कैसे बची रहीं।