Maritime Heritage News in Hindi

Lucknow : सीएम योगी ने की संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक,‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ की प्रस्तुति का अवलोकन किया और संग्रहालय के शीघ्र निर्माण के दिए निर्देश

Lucknow : सीएम योगी ने की संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक,‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ की प्रस्तुति का अवलोकन किया और संग्रहालय के शीघ्र निर्माण के दिए निर्देश

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ के शीघ्र निर्माण के निर्देश दिए, जो भारतीय नौसेना के शौर्य और भारत की समुद्री विरासत का प्रतीक बनेगा। संग्रहालय को आधुनिक तकनीक, डिजिटल डिस्प्ले और इमर्सिव अनुभवों से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें ‘आईएनएस गोमती शौर्य स्मारक’ और ‘नौसेना शौर्य वाटिका’ जैसे प्रमुख आकर्षणों के माध्यम से युवाओं को समुद्री गौरव और राष्ट्रभक्ति से जोड़ा जाएगा।