Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस ने 24 वर्षीय बदमाश बादल और उसके साथी क्रिश को गिरफ्तार किया, जिन पर लूट और छीनेती के कई मामले दर्ज थे। बादल के खिलाफ 18 मुकदमे पहले से लंबित हैं और पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण व मोबाइल बरामद किए। गिरोह का तीसरा साथी हिमांशु अभी फरार है।