UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 से 18 अक्तूबर तक प्रदेश के 75 जिलों में स्वदेशी मेलों का शुभारंभ किया। इन मेलों में स्थानीय हस्तशिल्पियों, महिलाओं और लघु उद्यमियों को अपनी कला और उत्पाद प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा। दिवाली से पहले यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देकर लगभग 1500 करोड़ रुपये का बाजार सृजित करेगी।