Lucknow : योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लगभग दो वर्षों में 97,158 अपराधियों को कोर्ट से सजा दिलाई गई है। इस अभियान में 68 अपराधियों को मृत्युदंड और हजारों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। यह कार्रवाई प्रदेश में अपराध और माफिया गतिविधियों को खत्म करने की सरकार की सख्त नीति को दर्शाती है।