Azamgarh : आजमगढ़ में बिजली विभाग ने चोरी और बकाया बिल रोकने के लिए सघन अभियान चलाया। तीन घंटे की चेकिंग में 13 अनियमितताएं पकड़ी गई और 278 कनेक्शन विच्छेद किए गए, 41 लाख रुपये वसूल किए गए। विभाग ने जनता से समय पर बिल जमा करने और घर के लोड को स्वीकृत कराने की अपील की।