Sonbhadra : सोनभद्र के घोरावल में चार युवकों ने फर्जी निवास और जाति प्रमाण पत्र बनाकर यूपी पुलिस में भर्ती प्राप्त की।उनके खिलाफ घोरावल कोतवाली में FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई है।मामले ने भर्ती प्रक्रिया में कड़ी निगरानी और सत्यापन प्रणाली सुधार की आवश्यकता उजागर की है।