UP : योगी सरकार ने अपराध नियंत्रण और न्याय प्रणाली को मज़बूत करने के लिए यूपी में फॉरेंसिक संस्थान और 12 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ स्थापित की हैं।नई तकनीकों जैसे NAFIS से अपराधियों की पहचान, अज्ञात शवों का मिलान और साइबर अपराध की जांच आसान व तेज हुई है।जल्द ही 6 और नई प्रयोगशालाएँ शुरू होंगी और सीएम योगी अंतरराष्ट्रीय फॉरेंसिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।