Ballia: बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने 200 बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। अब तक 154 गांवों के 21,700 प्रभावितों को 26 वस्तुओं वाली किट दी जा चुकी है। बाढ़ का पानी घट रहा है, प्रशासन ने दवा, पशु चारा और स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की है।