Chandauli : चंदौली में खाद्य विभाग ने मिलावटी खोया पकड़ा और 20 कुंतल खोया जब्त कर नष्ट किया।खोया केमिकल और पाउडर मिलाकर बनाया गया था, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये है।जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं, और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।