Ghaziabad : डसना टोल प्लाजा पर अव्यवस्थाओं और बदसलूकी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने NHAI को ज्ञापन सौंपा।किसानों ने स्थानीय पास, टोल छूट, सर्विस रोड, अंडरपास और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई।टोल मैनेजर ने समस्याओं को संज्ञान में लेकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।