Lucknow : मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 की एसएलएसएमसी बैठक में 5 जिलों के 15 नगर निकायों में 18,573 आवासों की डीपीआर को मंजूरी दी गई। लाभार्थियों को आधार आधारित डीबीटी भुगतान सक्षम करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। अब तक 17,70,293 आवास स्वीकृत, जिनमें से 16,97,641 पूरे हो चुके हैं।
