UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस प्रणाली बेहतर प्रशासन और जन शिकायतों के निस्तारण में अहम भूमिका निभा रही है। अगस्त माह की रिपोर्ट में बलरामपुर और श्रावस्ती ने 137 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि शाहजहांपुर दूसरे और हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहे। टॉप टेन जिलों में बरेली, अमेठी और हाथरस सहित अन्य जिलों ने भी अपनी जगह बनाई।