Disaster Relief News in Hindi

Ballia : प्रशासनिक मदद के बिना बाढ़ के पानी से शव लेकर गुजरे ग्रामीण

Ballia : प्रशासनिक मदद के बिना बाढ़ के पानी से शव लेकर गुजरे ग्रामीण

Ballia : बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र के शिवकपुर दियर गांव में पूर्व सैनिक सुरेश यादव की मां के निधन के बाद शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए न नाव मिली और न प्रशासन से मदद। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को कंधे पर उठाकर बाढ़ के तेज पानी से पार कराया और अंतिम संस्कार किया। घटना की तस्वीर वायरल होने से प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई।