Mathura : बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर में ठाकुर श्री दाऊजी महाराज का 5253वां जन्मोत्सव भव्य भक्तिमय माहौल में मनाया गया।लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर परंपरा के अनुसार घर-घर पकवान बनाकर उत्सव की खुशी साझा की।प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की विशेष व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कीं।