CM योगी का कल नोएडा का दौरा, परथला फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण सीएम योगी के नोएडा आगमन पर नोएडा विकास प्रधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि कल माननीय मुख्यमंत्री का यहां विजिट है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों प्राधिकरणों से जुड़े हुए लगभग 1720 करोड़ की 120 से ऊपर की परियोजनाएं हैं।