गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गोरखपुर के एनेक्सी भवन में हुई विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पांच अधिकारियों के खिलाफ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ा एक्शन लिया है।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गोरखपुर के एनेक्सी भवन में हुई विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पांच अधिकारियों के खिलाफ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ा एक्शन लिया है।
UP : मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को जर्जर विद्यालय भवनों की पहचान, मूल्यांकन और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए हैं।ऐसे भवनों में पठन-पाठन प्रतिबंधित रहेगा और वैकल्पिक स्थानों पर शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।