Degrees Of Students News in Hindi

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 35,009 उपाधियाँ और 79 पदक किए वितरित

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 35,009 उपाधियाँ और 79 पदक किए वितरित

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी का 30वाँ दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 35,009 उपाधियाँ वितरित की गईं, जिनमें 20,419 छात्राओं और 14,590 छात्रों को दी गईं। साथ ही 79 पदक प्रदान किए गए, जिनमें 58 छात्राओं और 21 छात्रों को मिले।