Defence Ministry News in Hindi

Prayagraj : प्रयागराज झूंसी में 100 घरों पर सेना का लाल निशान, खाली करने का नोटिस

Prayagraj : प्रयागराज झूंसी में 100 घरों पर सेना का लाल निशान, खाली करने का नोटिस

Prayagraj : प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय ने करीब 100 घरों और दुकानों पर लाल निशान लगाकर खाली करने का नोटिस दिया।यह जमीन लगभग 75 एकड़ सेना की बताई जा रही है, जिस पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाई गई थी।मकान मालिकों को 17 सितंबर को जमीन के कागजात के साथ कार्यालय में तलब किया गया है।