UP : आईआईटी कानपुर से भारत के पहले राष्ट्रीय डीपटेक सम्मेलन “डीपटेक भारत 2025” का शुभारंभ हुआ, जिसमें सीएम योगी ने यूपी को डीपटेक क्षेत्र में अगुवा बनाने का संकल्प जताया।सम्मेलन में डीपटेक पॉलिसी 2035, देश का पहला डीपटेक एक्सेलेरेटर और एआई को-पायलट लॉन्च किए गए।डीआरडीओ, इसरो और 200 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों की मौजूदगी में हाई-टेक निवेश और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर चर्चा हुई।