Crochet Technique News in Hindi

Mathura : रक्षाबंधन पर महिला बंदियों की अनोखी पहल: मथुरा जेल में बनीं पर्यावरण संरक्षक राखियां

Mathura : रक्षाबंधन पर महिला बंदियों की अनोखी पहल: मथुरा जेल में बनीं पर्यावरण संरक्षक राखियां

Mathura : मथुरा जेल की महिला बंदियां जैविक सामग्री से पर्यावरण संरक्षक राखियां बना रही हैं।राखियों में बीज और सूखे फूलों का उपयोग कर रक्षाबंधन के बाद पौधे उगाए जा सकेंगे।यह पहल बंदियों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक कदम है।