Sitapur : सीतापुर की साधन सहकारी समिति समसापुर में यूरिया की कालाबाजारी पकड़ी गई।ग्रामीणों ने 9 बोरी यूरिया अवैध रूप से ले जाते हुए चौकीदार को पकड़ा, वाहन चालक फरार हो गया।प्रशासन ने जांच कर समिति सचिव और चौकीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
Sitapur : सीतापुर की साधन सहकारी समिति समसापुर में यूरिया की कालाबाजारी पकड़ी गई।ग्रामीणों ने 9 बोरी यूरिया अवैध रूप से ले जाते हुए चौकीदार को पकड़ा, वाहन चालक फरार हो गया।प्रशासन ने जांच कर समिति सचिव और चौकीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
जनपद में खरीफ की फसलों की बुवाई के पीक सीजन में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जनपद की 11 समितियों ने कागजों में निर्धारित लक्ष्य से 531 प्रतिशत अधिक उर्वरक का वितरण कर दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने कृषि विभाग को जांच का निर्देश दिया है।