Noida Authority : मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश ने सैक्टर-151ए के निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स परियोजना का निरीक्षण किया। परियोजना में लंबित कार्य और श्रमिकों की कमी के कारण ठहराव पाया गया। संविदाकार मै कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। नई आर.एफ.पी. तैयार कर बचा हुआ कार्य शीघ्र पूरा करने के भी आदेश दिए गए हैं।