Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के ग्रंट नंबर-12 गांव में शारदा नदी के कटान से 70 से अधिक परिवार बेघर हो गए।अब तक 72 मकान और गांव की मुख्य सड़क नदी में समा चुकी है।प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को चेतावनी देकर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की है।
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के ग्रंट नंबर-12 गांव में शारदा नदी के कटान से 70 से अधिक परिवार बेघर हो गए।अब तक 72 मकान और गांव की मुख्य सड़क नदी में समा चुकी है।प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को चेतावनी देकर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की है।
Mathura : मथुरा में भारतीय किसान यूनियन (सुनील गुट) ने कोटा मौजा भूमि अधिग्रहण के अनुचित मुआवजे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।किसानों ने सांसद हेमा मालिनी समेत जनप्रतिनिधियों और रेलवे मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर नगर निगम दरों से मुआवजे की मांग की।किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगें न मानने पर नेशनल हाईवे, रेलवे ट्रैक और यमुना एक्सप्रेसवे जाम किया जाएगा।