Gorakhpur : गोरखपुर में छठ पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य रूप से मनाया गया, घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सघन निगरानी में सफाई, सुरक्षा और यातायात की उत्कृष्ट व्यवस्था रही।गुरु गोरक्षघाट का “Zero Waste Model” पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण बना।
