Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित केजीएमयू में 105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित न्यू कार्डियोलॉजी विंग का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक विंग में 92 नए आईसीसीयू बेड सहित कुल 176 बेड की सुविधा होगी, जिससे हृदय रोगियों को बेहतर और त्वरित इलाज मिल सकेगा। यह विंग आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और इससे लारी व सीटीवीएस जैसे संस्थानों पर मरीजों का दबाव कम होगा।