Kannauj : कन्नौज जिले की श्री बांकेबिहारी सेवा समिति के सदस्य तीसरे सोमवार को जलालाबाद से 280 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर 12 घंटे में गौरीशंकर मंदिर पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं ने कांवड़ चढ़ाकर बाबा का जलाभिषेक और दर्शन किए। समिति के सदस्य विवेक सिंह ने बताया कि यात्रा सोनू कचला घाट से शुरू की गई थी। मंदिर में पुजारी से हुई असहमति के बाद माफी मांगने पर दोबारा दर्शन कराए