Jhansi : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के टीकाकरण और पोषण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही जल संरक्षण, गौ-आश्रय स्थलों की निगरानी, शिक्षा व कृषि योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से लागू करने पर बल दिया।