Lucknow : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खाद की उपलब्धता, पौधों की देखभाल और स्कूल पेयरिंग योजना पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उर्वरकों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने, जमाखोरी रोकने और सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया। शिक्षा क्षेत्र में खाली भवनों के आंगनवाड़ी केंद्र में उपयोग और बच्चों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।