90 डिग्री मोड़ की मंजूरी पर उठे सवाल

युवराज मेहता मौत मामला: 90 डिग्री मोड़ की मंजूरी पर उठे सवाल, क्या दबाव में पास हुआ था लेआउट?

युवराज मेहता मौत मामला: 90 डिग्री मोड़ की मंजूरी पर उठे सवाल, क्या दबाव में पास हुआ था लेआउट?

लेआउट प्लान के अनुसार, एक ओर 30 मीटर और दूसरी ओर 45 मीटर चौड़ी सड़क दिखाई गई है, जो सीधे 90 डिग्री के एंगल पर कटती हैं। सड़क विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी चौड़ी सड़कों पर वाहनों की गति सामान्यतः अधिक होती है और ऐसे में अचानक आने वाला तीखा मोड़ दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ा देता है।