7400 Trees Planted News in Hindi

Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने किया 7400 पौधों का वृक्षारोपण

Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने किया 7400 पौधों का वृक्षारोपण

Banda : बांदा में आरटीओ विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "हरित उत्तर प्रदेश" अभियान को समर्थन देते हुए पैलानी कुरसेजा खैराड़ा मंडी के सामने 7400 पौधों का वृक्षारोपण किया। इस अभियान में एआरटीओ श्याम लाल राम, उदय वीर सिंह, सौरभ सिंह और राम सुमेर यादव सहित पूरा विभाग मौजूद रहा। कार्यक्रम में जनसहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जिससे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सफल पहल बन गई।