नोएडा प्राधिकरण ने 10 औद्योगिक भूखंडों के लिए 49.27 करोड़ रुपये का रिजर्व प्राइस तय किया था। योजना के लिए 214 आवेदकों ने आवेदन किया इनमें से 170 आवेदकों ने बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया वहीं प्रतिस्पर्धी बोली के चलते 10 भूखंडों की कुल बोली 173.29 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
