नोएडा प्राधिकरण की 221वीं बोर्ड बैठक संपन्न… आवास

नोएडा प्राधिकरण की 221वीं बोर्ड बैठक संपन्न… आवास, ड्रेनेज, सिटी लॉजिस्टिक प्लान और रुकी परियोजनाओं पर लिए गए अहम फैसले

नोएडा प्राधिकरण की 221वीं बोर्ड बैठक संपन्न… आवास, ड्रेनेज, सिटी लॉजिस्टिक प्लान और रुकी परियोजनाओं पर लिए गए अहम फैसले

बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आवासीय समितियों को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंडों पर बने फ्लैट्स में “सब्सीक्वेंट मेंबर” के नाम एनओसी और त्रिपक्षीय उपपट्टा पंजीकरण से जुड़ी आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक 8 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी।