उद्योग स्थापित न होने पर YEIDA ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया रद्द

YEIDA: उद्योग स्थापित न होने पर YEIDA ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया रद्द

YEIDA: उद्योग स्थापित न होने पर YEIDA ने 39 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया रद्द

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मामलों की समीक्षा की गई। बैठक में सामने आया कि बड़ी संख्या में आवंटियों ने वर्षों बीत जाने के बावजूद न तो लीज डीड निष्पादित कराई और न ही उद्योग स्थापना की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया।